Hindustan Daily News Wrap

दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले सक्रिय हुईं स्मृति ईरानी, सियासी अटकलें तेज | सुबह की खबरें

Episode Summary

राहुल गांधी के बयान पर भड़के शिवराज सिंह चौहान, याद की अपनी अमेरिका यात्रा, दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले सक्रिय हुईं स्मृति ईरानी, सियासी अटकलें तेज, स्पेशल कोर्ट पहुंची कंगना और जावेद अख्तर की कानूनी लड़ाई, जानें क्यों ट्रांसफर किया गया केस, दिल्ली और आसपास जारी रहेगा बारिश का दौर, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, महायुति में संतुलन बनाने को अमित शाह ने किया बड़ा वादा, शिंदे ने तो भेज भी दी डिमांड

Episode Transcription

राहुल गांधी के बयान पर भड़के शिवराज सिंह चौहान, याद की अपनी अमेरिका यात्रा

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर अमेरिका में दिए गए उनके बयानों को लेकर हमला बोला और कहा कि विदेशी धरती पर इस तरह से देश की छवि खराब करना ‘राष्ट्र-विरोधी’ कृत्य है। रविवार को डलास में भारतीय-अमेरिकी समुदाय को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि भारतीय राजनीति से प्रेम, सम्मान और विनम्रता गायब है। उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की भी आलोचना करते हुए कहा कि वह मानता है कि भारत ‘एक विचार’ है। डलास में टेक्सास विश्वविद्यालय में छात्रों के साथ बातचीत के दौरान गांधी ने भारत में विनिर्माण पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया और कहा कि भारत, अमेरिका और पश्चिम के अन्य देश बेरोजगारी की समस्या का सामना कर रहे हैं।

दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले सक्रिय हुईं स्मृति ईरानी, सियासी अटकलें तेज

दिल्ली विधानसभा के चुनावी रण में स्मृति ईरानी भी भाजपा का प्रमुख चेहरा हो सकती हैं। भाजपा आलाकमान ने सदस्यता अभियान के दौरान सात जिलों में स्मृति ईरानी के कार्यक्रम लगाकर चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है। उन्होंने अलग-अलग जनपदों में बैठक शुरू कर दी हैं। प्रदेश स्तर के भाजपा नेता भी उनकी सक्रियता पर नजर बनाए हुए हैं। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में अमेठी के गढ़ को भेदने वाली पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को भाजपा आलाकमान ने दिल्ली में सक्रिय किया है। भाजपा 26 साल से दिल्ली की सत्ता से बाहर है। बीते दो विधानसभा चुनावों में पार्टी का प्रदर्शन खराब रहा है और वह दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाई।

स्पेशल कोर्ट पहुंची कंगना और जावेद अख्तर की कानूनी लड़ाई, जानें क्यों ट्रांसफर किया गया केस

बॉलीवुड ऐक्ट्रेस और लोकसभा सांसद कंगना रनौत और गीतकार जावेद अख्तर की लड़ाई अब स्पेशल कोर्ट पहुंच गई है। जावेद अख्तर ने कंगना रनौत के खिलाफ मानहानि का केस किया था। इसके बाद कंगना ने भी उनके खिलाफ शिकायत कर दी। अब इस मामले की सुनवाई बांद्रा स्पेशल कोर्ट में होगी। मुंबई की चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट ने बीजेपी सांसद के सभी केस अंधेरी कोर्ट से स्पेशल मजिस्ट्रेट कोर्ट में ट्रांसफर करने का आदेश दिया है। 21 अगस्त को दिए गए आदेश में कहा गया है कि कंगना रनौत के सांसद चुने जाने के बाद इस केस का ट्रांसफर किया जा रहा है। अब इसकी सुनवाी एमपी और एमएलए से जुड़े मामलों की सुनवाई करने वाला स्पेशल मजिस्ट्रेट कोर्ट करेगा।

दिल्ली और आसपास जारी रहेगा बारिश का दौर, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

दिल्ली पर इस बार मॉनसून की मेहरबानी जारी है। अबतक 42 प्रतिशत ज्यादा बारिश हो चुकी है। दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में अबतक 911 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश दर्ज की जा चुकी है, जबकि मॉनसून की वापसी में अभी लगभग दो सप्ताह का समय बचा हुआ है। आईएमडी ने मंगलवार को दिल्ली में आमतौर पर बादल छाए रहने तथा हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 34 और 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। राजधानी दिल्ली में अभी बारिश और बादल का मौसम बना रहेगा। मौसम विभाग ने बुधवार और गुरुवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

महायुति में संतुलन बनाने को अमित शाह ने किया बड़ा वादा, शिंदे ने तो भेज भी दी डिमांड

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन में मतभेद सार्वजनिक रूप से सामने आने लगे हैं। ऐसे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दो दिवसीय महाराष्ट्र दौरे के दौरान इस संकट को दूर करने की कोशिश की। उन्होंने शिवसेना, एनसीपी और महाराष्ट्र भाजपा के दिग्गज नेताओं संग बैठक की। सूत्रों का कहना है कि शाह ने दिल्ली रवाना होने से पहले मुंबई एयरपोर्ट पर एकनाथ शिंदे और अजीत पवार को अच्छी सीटें देने का आश्वासन दिया है। साथ ही महायुति को मजबूत करने के लिए मिलकर काम करने को भी कहा। इस बीच एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना ने 107 सीटों पर चुनाव लड़ने की इच्छा जताते हुए भाजपा आलाकमान को एक प्रस्ताव भी भेज दिया है।