Hindustan Daily News Wrap

गाजा में UN स्कूल और 2 घरों पर इजरायल की बमबारी, महिलाओं-बच्चों समेत 34 की मौत | सुबह की खबरें

Episode Summary

पूरा नहीं होगा 'नया कश्मीर' का सपना; तिहाड़ से निकलते ही राशिद इंजीनियर ने PM मोदी पर बोला हमला, दिल्ली में सुबह-सुबह बारिश से मौसम हुआ सुहाना, दिन में होगी झमाझम बरसात, गाजा में UN स्कूल और 2 घरों पर इजरायल की बमबारी, महिलाओं-बच्चों समेत 34 की मौत, IPL में वापसी कर सकते हैं रिकी पोंटिंग, बड़े ऑफर का कर रहे इंतजार, सुसाइड से पहले अनिल मेहता ने मलाइका अरोड़ा को किया था कॉल, बयां किया था दर्द

Episode Transcription


सुबह की खबरें - 12/9/2024

पूरा नहीं होगा 'नया कश्मीर' का सपना; तिहाड़ से निकलते ही राशिद इंजीनियर ने PM मोदी पर बोला हमला
बारामूला के सांसद राशिद इंजीनियर एनआईए की विशेष अदालत द्वारा आतंकी फंडिंग के मामले में जमानत मिलने के बाद तिहाड़ जेल से बाहर आ गए हैं। बाहर आते ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि उनका 'नया कश्मीर' का सपना कभी पूरा नहीं होगा। जेल से निकलते ही उन्होंने कहा, "मैं बस इतना ही कहूंगा कि सत्य की जीत होगी। मुझे न्याय की उम्मीद है। चुनाव महत्वपूर्ण है क्योंकि कश्मीर एक महत्वपूर्ण चरण में है। जम्मू-कश्मीर के लोग एकजुट हैं और न्याय के लिए सफलतापूर्वक लड़ेंगे।''

दिल्ली में सुबह-सुबह बारिश से मौसम हुआ सुहाना, दिन में होगी झमाझम बरसात
Delhi Weather: दिल्ली में बारिश का सिलसिला जारी है। गुरुवार सुबह-सुबह कई इलाकों में बरसात हुई। जिससे मौसम सुहाना हो गया है। मौसम विभाग की मानें तो दिन में और ज्यादा बारिश हो सकती है। इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान हवा की गति भी 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है। बुधवार को राजधानी के ज्यादातर इलाकों में सुबह के समय बादल छाए रहे। कहीं-कहीं हल्की बारिश भी दर्ज की गई। इसके चलते मानक वेधशाला सफदरजंग में दिन का अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो मौसम के औसत से 2.6 डिग्री कम है।

गाजा में UN स्कूल और 2 घरों पर इजरायल की बमबारी, महिलाओं-बच्चों समेत 34 की मौत
इजरायल और हमास के बीच युद्ध खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। युद्धविराम की चर्चाओं के बीच इजरायली सेना गाजा में उन नए ठिकानों को निशाना बना रही है, जो कभी उसके द्वारा आश्रितों के लिए छिपने की जगह चुनी गई थी। मध्य गाजा में इजरायली सेना ने संयुक्त राष्ट्र के एक स्कूल और दो घरों पर बुधवार रात बमबारी की। हवाई हमले में 19 महिलाओं और बच्चों समेत कम से कम 34 लोगों की जान चली गई गई। गाजा अधिकारियों ने मामले में बताया कि इजरायली सेना के बम रातभर बरसते रहे। स्कूल और जिन घरों को निशाना बनाया गया, वहां विस्थापित फिलिस्तीनी परिवारों ने शरण ले रखी थी। संयुक्त राष्ट्र के एक अधिकारी ने बताया कि मृतकों में छह कर्मचारी भी शामिल हैं।

IPL में वापसी कर सकते हैं रिकी पोंटिंग, बड़े ऑफर का कर रहे इंतजार
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर रिकी पोंटिंग ने इंडियन प्रीमियर लीग में वापसी का संकेत दिया। रिकी पोंटिंग दिल्ली कैपिटल्स के साथ करार खत्म होने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग में किसी अन्य टीम के साथ कोच के तौर जुड़ने के इच्छुक हैं। पोंटिंग ने खुलासा किया कि अगले कुछ हफ्तों में फ्रेंचाइजी से उन्हें कुछ प्रस्ताव मिल सकते हैं। रिकी पोंटिंग के सात साल के कार्यकाल के बाद पिछले महीने दिल्ली कैपिटल्स के उन्हें मुख्य कोच के पद से हटाने का फैसला किया था।

सुसाइड से पहले अनिल मेहता ने मलाइका अरोड़ा को किया था कॉल, बयां किया था दर्द
बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के घर में इस वक्त दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनके पिता अनिल मेहता ने बुधवार को अपने बांद्रा स्थित फ्लैट की छठी मंजिल से कूदकर खुदकुशी कर ली। इस खबर ने पूरी इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया। सभी अनिल मेहता की मौत की खबर से हैरान हैं। अनिल की मौत की खबर मिलते ही मलाइका के एक्स हसबैंड अरबाज खान, अर्जुन कपूर, सलीम खान, काजोल सहित तमाम सितारे उनके घर पहुंचे। बता दें कि अभी तक उनके सुसाइड की वजह की पुष्टि नहीं हो पाई है। इसी बीच अब एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है। अनिल ने मरने से पहले अपनी दोनों बेटियों मलाइका और अमृता को कॉल किया था।